An act was made to protect children from crimes. Pocso Act -2012 had prevented the crimes against children, and the Ministry of Women and Child Development had created the Pocso Act-2012. Now the Act is being amended. Let's know what the Pocso Act is and how much punishment is there in it.
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए एक अधिनियम बनाया गया । पॉक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत बच्चों के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पॉक्सो एक्ट-2012 बनाया था। अब इस एक्ट में संशोधन किया जा रहा है। आइए जानते है कि पॉक्सो एक्ट क्या है और इसमें कितनी सजा का प्रावधाना है ।